Nepal के लिए अमेरिका का खतरनाक 50 हजार डॉलर प्लान, भड़क गया भारत

ram

अभी कुछ दिन पहले की ही बात है जब आतंकी हमलों से पूरा मॉस्को शहर डहल उठा। पाकिस्तान में फलने-फूलने वाले आतंकी संगठन आईएसआईएस के ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। लेकिन अब भारत के पड़ोसी देश को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। ये बात तो आपको पता ही है कि नेपाल एक हिंदू बहुल देश है। नेपाल के 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग हिंदू धर्म को मानते हैं। लेकिन अब अमेरिका नेपाल को एक नास्तिक देश बनाने के खतरनाक अभियान में जुटा है।
जिस वक्त नेपाल को दोबारा हिंदू राष्ट्र बनाने की मुहिम चल रही है। ठीक उसी वक्त खुलासा हुआ है कि बाइडेन सरकार ने नेपाल से हिंदू धर्म को मिटाने के लिए 50 हजार डॉलर से ज्यादा की रकम खर्च कर दिए हैं। अमेरिका नेपाल के लोगों को नास्तिक बनाने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहा है। ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी ने लगाया है। हालांकि पकड़े जाने के बाद अमेरिकी सरकार ने इसे झूठ बताया है।
रिपब्लिकन कांग्रेसी ब्रायन मस्ट ने इस मुद्दे पर अमेरिकी सरकार के एक अधिकारी का सामना करते हुए दावा किया कि बिडेन प्रशासन ने नेपाल में नास्तिकता को बढ़ावा देने के लिए पांच लाख अमेरिकी डॉलर खर्च किए। रिपब्लिकन कांग्रेसी द्वारा साझा किए गए वर्मा के वीडियो में मस्ट को उनसे यह पूछते हुए सुना जा सकता है कि क्या राज्य (अमेरिकी) विभाग के लिए नास्तिकता को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी करदाताओं के पैसे से आधा मिलियन डॉलर के अनुदान को अधिकृत करना उचित होगा। इस पर बाइडन प्रशासन के अधिकारी वर्मा ने जवाब दिया कि ‘संयुक्त राज्य अमेरिका से आने वाले किसी भी धर्म या गैर-धर्म को बढ़ावा देने के लिए अनुदान देना उचित नहीं होगा। वर्मा द्वारा यह स्वीकार करने के बाद कि अमेरिका के लिए गैर-धर्म (नास्तिकता) सहित किसी भी धर्म को बढ़ावा देना उचित नहीं होगा, मस्त ने नेपाल में नास्तिकता को बढ़ावा देने के लिए कथित $500,000 के अनुदान के बारे में पूछताछ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *