बूंदी। निर्जला एकादशी के अवसर पर चारभुजा नाथ मंदिर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर दर्शनार्थियों को आमका अमरस का प्रसाद वितरित किया। चारभुजा विकास समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक ने बताया कि तिलक चौक स्थित स्थित जन जन के आराध्य चारभुजा नाथ मंदिर पर निर्जला एकादशी के मौके पर प्रात: मंगला आरती से ही काफी संख्या में दर्शनार्थियों ने दर्शन कर खुशहाली की कामना की। सवेरे से ही दर्शनार्थियों को शीतल जल, शीतल पेय पिलाया जा रहा है तथा पंचमेवा का प्रसाद वितरित किया गया। शयन आरती में पुजारी पंडित पूर्ण चतुर्वेदी ने आरती उतारी। साथ ही भक्तजनों एवं श्रद्धालुओं ने चारभुजा को रिझाने के लिए आरतियां एवं भजन गाए व भाव विभोर होकर नृत्य किया तथा नियमित दर्शनार्थी अमित दधीच के सहयोग से सभी दर्शनार्थियों एवं रास्ते से गुजर रहे आमजन को आम का अमरस पिलाया गया और चारभुजा के जयकारे लगाते रहे।
चारभुजा नाथ मंदिर पर अमरस का प्रसाद किया वितरित
ram