अहमदाबाद विमान दुर्घटना ने देश को झकझोरा, श्री ओम बिरला ने बूंदी के डाबी में व्यक्त की संवेदना- नानक जी भील का बलिदान प्रेरणा है, आदिवासी समाज की पीड़ा दूर करना संकल्प- लोकसभा अध्यक्ष

ram

जयपुर। लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने शुक्रवार को बूंदी जिले के डाबी कस्बे में अमर शहीद नानक जी भील के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया और दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री बिरला ने कहा कि अहमदाबाद में हुआ भीषण विमान हादसा पूरे देश को भीतर तक झकझोर गया है। इस दुर्घटना में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ दूसरे देशों के लोग भी इसमें प्रभावित हुए हैं। जिन परिवारों पर यह संकट आया है, पूरा देश उनके साथ खड़ा है।

दुर्घटना की पीड़ा के बीच, डाबी पहुंचे श्री बिरला ने शहीद नानक जी भील को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि नानक जी भील ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अपने लोकगीतों और अन्य कलाओं के माध्यम से जनजागरण कर आदिवासी समाज को आंदोलन से जोड़ा। उनका बलिदान स्थल हम सभी के लिए प्रेरणा का केंद्र है, जहां से आने वाली पीढ़ियां देशभक्ति की भावना ग्रहण करेंगी। उन्होंने कहा कि हम आदिवासी समाज के क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं। जल जीवन मिशन में ‘हर घर नलÓ लक्ष्य के अंतर्गत आगामी दो वर्षों में इस क्षेत्र के प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा। साथ ही, सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं भी प्राथमिकता के साथ मुहैया कराई जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *