बालोतरा। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने शुक्रवार को बायतु में चल रही श्री अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण किया।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने बताया कि राजीविका के समूह की सखी द्वारा संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई में आठ रूपए में भोजन प्रदान किया जाता है। आज 71 लाभार्थियों ने भोजन का लाभ लिया। सरकार द्वारा आम नागरिकों को पौष्टिक एवं गुणवत्ता युक्त आसानी से भोजन उपलब्ध हो जाए, आम नागरिक को भरपेट भोजन प्राप्त हो, इस हेतु भोजन की मात्रा में भी बढ़ोतरी की गई है। साथ ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
उन्होंने निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान स्वयं ने भोजन लेकर गुणवत्ता की जांच की और संतोष व्यक्त किया। उन्होंने चिकित्सालय में आने वाले मरीज के साथ जो भी व्यक्ति आते हैं, उनका भोजन उपलब्ध कराने हेतु स्थान चयन के लिए विकास अधिकारी की सराहना की। निरीक्षण के समय विकास अधिकारी बायतु हिमांशु चौधरी, अतिरिक्त एवं सहायक विकास अधिकारी बायतु साथ रहे।
इसके साथ ही जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव के निर्देशानुसार घुमंतु अर्ध घुमंतु व्यक्तियों हेतु लगाए गए सहायता शिविर का अवलोकन किया। शिविर में लाभान्वित हो रहे घुमंतु परिवार के व्यक्तियों से बात करके समस्याएं सुनी तथा समाधान हेतु विकास अधिकारी को निर्देश दिए।
एसीईओ चौहान ने किया बायतु में श्री अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण
ram