सीसवाली – बारां ! सीसवाली क्षेत्र कई गांव अल सुबह से ही भारी कोहरे की आगोश मे रहे जिसके कारण जन जीवन अस्त व्यस्त होने के साथ ही वाहन चालको को वाहन चलाने मे समस्याऔ का सामना करना पड़ा तो हैड लाइट जलाकर धीमी गति से सफर तय करना पड़ा ! अल सुबह स्कूली बच्चे इस तेज सर्दी व कोहरे के बीच स्कूल जाने को मजबूर है दस बजे बाद कोहरा कम हुआ लेकिन मौसम ठंड़ा रहा ! मौसम खराब होने के कारण सूर्य देव के दर्शन बराबर नही हो रहे कभी हल्की धूप तो कभी छांव होने से गलन बराबर चल रही है !
रायथल क्षेत्र के मूॅण्डली भैरूजी गांव मे कोहरे के बीच से अपनी मंजिल की ओर जाते वाहन ! वही स्कूल जाती पीली बस , रास्ट्रीय पक्षी मौर कोहरे के बीच छत के उपर बैठकर धूप के इन्तजार मे !