गंगापुर में बर्थ डे पार्टी बनी सियासी चर्चा में, जनता में ठगा महसूस होने का गया संदेश

ram
गंगापुर भीलवाडा . आम तौर पर किसी जन्मदिन को लेकर जश्न रिसोर्ट या होटल में मनाकर अपनी धन दौलत का प्रदर्शन करना सेलेब्रिटी लोगो की पसंद हो सकती है लेकिन सहाड़ा विधानसभा चुनाव एक पार्टी के करारी हार का मुख्य कारण बने चेहरे ही विजेता पार्टी प्रमुख के साथ जश्न मनाते नजर आए तो आमजन को ठगा सा महसूस होना लाजमी है।
विश्वत सूत्रों के अनुसार
पिछले कार्यकाल में बजरी माफिया, क्रिकेट सट्टा कारोबारी, अवैध खनन माफिया, नशे का कारोबार हावी होने को लेकर आमजन में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया था और जिन चेहरों ने उनको अंजाम दिया उसका जवाब मतदान से दिया लेकिन आमजन उस वक्त ठगा सा महसूस हो गया जब अवैध कारोबार के सिरमौर के बर्थ डे पार्टी में दो घंटे तक आतिशबाजी और डीजे बजाने का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इस पार्टी के आयोजन से चंद कदम दूर इलाके के सबसे बड़े हाकिम का भी दफ्तर था लेकिन वो भी दोनों पार्टियों के समागम को देखकर आवश्यक कदम नहीं उठा पाए। अब वायरल हुए मसाले से आमजन के साथ में सियासी गलियारों में चर्चा जोर पकड़ी है कि इनसे छुटकारे के लिए तो आपको चुना और आप ही इनके साथ जश्न में मशगूल है तो आखिर जनता का होगा क्या ? इसको लेकर कुछ पंक्तियां याद आती है कि “कहाँ तक ये मन को अंधेरे छलेंगे,  उदासी भरे दिन कभी तो ढलेंगे” जनता ने इस आस के साथ वोट देकर प्रचंड मतों से जिताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *