जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर अनेकों   कार्यक्रमों में मंच अतिथियों का माला, साफ़ा पहनाकर स्वागत किया  

ram
विराटनगर  – विराटनगर के श्मशान मार्ग पर स्थित बुनकर मोहल्ला वार्ड नंबर-3 बागावास चौरासी में जितेन्द्र कुमार हरसोलिया ने अपने पुत्र तोयेश हरसोलिया के जन्मोत्सव का कार्यकर्म आयोजित किया। इसमें आये हुए अतिथियों का माला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सुरेश कुमार बुनकर IAS, मंच अतिथियों एवं राजस्थान पुलिस स्टाफ को माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। जन्मदिवस पर अनेक  धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर रामनाथ महाराज टोलडा, कालुराम नाथ महाराज सुरपुरा, सुरेश कुमार बुनकर ( IAS ), मामराज बुनकर ( RELWAY ), फुलचंद बुनकर ( अध्यापक ), पुखराज वर्मा ( प्रधानाचार्य ), कैलाश बुनकर ( ATO ), जितेन्द्र कुमार हरसोलिया ( RAC), जयराम वर्मा ( municipality ), कैलाश वर्मा सामाजिक कार्यकर्ता, गोकुल कारिगर, बाबुलाल, सुन्नीलाल बुनकर, कालुराम, जगदीश, महेश, सहित सैकडों कि संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *