नवलगढ़ : नवलगढ़ विद्यालय कमेटी कोलकाता द्वारा संचालित स्थानीय एस• एन विद्यालय में *गांधी-शास्त्री जयंती* पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा आयोजित हुई . प्रार्थना सभा के मुख्य अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया रहे अध्यक्षता प्रधानाचार्य नवीन कुमार शर्मा ने की छात्र-छात्राओं द्वारा गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन का गायन किया गया तथा समस्त धर्म की प्रार्थना की गई मुख्य अतिथि ने सभी से गांधी जी के बताएं सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलकर प्रेम एवं सद्भाव से रहने का संदेश दिया, प्रधानाचार्य नवीन कुमार शर्मा ने शास्त्री जी की सादगी एवं सफलता के साथ-साथ *अल्बर्ट आइंस्टीन* द्वारा गांधी जी के बारे में बताया कि आने वाली युवा पीढ़ी यह जानकर अचंभित होगी कि एक *हाड़-मांस* के पुतले ने *अहिंसा व सत्य* के मार्ग पर चलकर हमें आजादी दिलवाई . व्याख्याता रणजीत सिंह ने गांधी जी के अनुशासन एवं नियमितता को विद्यार्थी जीवन का मूल मंत्र बताते हुए छात्रों को अनुशासित रहने का संकल्प दिलाया. संचालन व्याख्याता सुमन राठौड ने किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के अलावा अभिभावक एवं पत्रकार गण उपस्थित रहे.
गांधी जयंती पर हुई सर्वधर्म प्रार्थना सभा
ram