जयपुर में डोंगी बाबा के एक नाबालिग लड़की का किडनैप करने का मामला सामने आया है। नाबालिग लड़की झाड़-फूंक से इलाज के दौरान डोंगी बाबा के कॉन्टैक्ट में आई थी। डोंगी बाबा ने उसको घरवालों को बिना बताए मिलने बुलाया और बहला-फुसलाकर उठा ले गया। नाबालिग की मां ने गलता गेट थाने में FIR दर्ज करवाई है।
ASI मुकेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी 42 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह परिवार सहित गलता गेट इलाके में रहती है। उनकी 17 साल की बेटी को डोंगी बाबा किडनैप कर ले गया है। महिला ने बताया कि गुलजार कॉलोनी, गलता गेट निवासी सलमान उर्फ डोंगी बाबा करबला में झाड़-फूंक से इलाज करता था। करीब 6 महीने पहले नाबालिग बेटी को उसके भाई के साथ इलाज के लिए करबला भेजा। झाड़-फूंक से इलाज के दौरान उनकी बेटी सलमान उर्फ डोंगी बाबा के कॉन्टैक्ट में आ गई। इस दौरान डोंगी बाबा ने उसको अपनी बातों में फंसा लिया।
मिलने बुलाकर किया किडनैप
नाबालिग की मां ने बताया- 30 सितंबर को डोंगी बाबा ने उसकी नाबालिग बेटी से कॉन्टैक्ट किया और उसे घरवालों को बिना बताए मिलने के लिए बुलाया। जब उसकी बेटी मिलने गई तो आरोपी डोंगी बाबा उसे अपनी बातों में फंसाकर किडनैप कर ले गया। शाम करीब 5 बजे बेटी के लापता होने पर परिजनों ने ढूंढना शुरू किया। इस दौरान डोंगी बाबा के नाबालिग बेटी को किडनैप कर ले जाने का पता चला। परिजनों ने गलता गेट थाने में किडनैपर डोंगी बाबा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने FIR दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।