जयपुर बाय नाइट 2023 का 9वां संस्करण: शहर में होंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

ram

– इज़राइल के राजदूत; नेपाल के डिप्टी हाई कमिशनर और उत्तरी क्षेत्र के 7 राज्यों के वरिष्ठ उद्योग लीडर्स करेंगे शिरकत
– 22 सितंबर को जयगढ़ फोर्ट में कनिष्क सेठ ट्रायो और कुतले खान द्वारा प्रस्तुति

जयपुर, । कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई), राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग के साथ पिछले कई वर्षों से सफलतापूर्वक काम कर रहा है। इसका एक स्पष्ट उदाहरण ‘जयपुर बाय नाइट’ कार्यक्रम है, जिसका आयोजन वर्ष 2008 से किया जा रहा है। इस एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए, सीआईआई द्वारा जयपुर में 22-23 सितंबर 2023 को जयपुर बाय नाइट के अगले संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन पहले दिन यानी 22 सितंबर को जयगढ़ फोर्ट में और दूसरे दिन यानी 23 सितंबर को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) होगा। सीआईआई राजस्थान के चेयरमैन एवं मनु यन्त्रालय प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, अभिनव बांठिया ने आज जयपुर में यह जानकारी दी।

इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी। 22 सितंबर को जयगढ़ किले में जयपुर नाइट सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में राजस्थानी कलाकारों और बॉलीवुड बैंड/राष्ट्रीय ख्याति के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। जिसमें कनिष्क सेठ ट्रायो और कुतले खान द्वारा प्रस्तुति विशेष आकर्षण होगी। इसके साथ-साथ मेहमान अन्य गतिविधियों और स्वादिष्ट भोजन का आनंद भी ले सकेंगे।

वहीं दूसरे दिन, 23 सितंबर को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में राजस्थानी कलाकारों और बॉलीवुड फ्यूजन बैंड की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ जयपुर नाइट वूमेन कार ड्राइव का आयोजन होगा।

सीआईआई राजस्थान के चेयरमैन ने आगे बताया कि इज़राइल के राजदूत नाओर गिलोन; नेपाल के डिप्टी हाई कमिशनर रेवती रमन पौडेल सहित अन्य डिप्लोमैट्स ने जयपुर बाय नाइट में भाग लेने की पुष्टि की है।

सीआईआई राजस्थान के वरिष्ठ निदेशक एवं हैड, नितिन गुप्ता ने साझा किया कि, “पहले दिन यानी 22 सितंबर को भारत के विभिन्न हिस्सों से 1000 से अधिक लोगों के कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, यूपी, उत्तराखंड से वरिष्ठ उद्योग सदस्यों ने भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पुष्टि की है। इसके अतिरिक्त, उत्तरी क्षेत्र के कुछ प्रमुख उद्योग लीडर्स भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, इनमें अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ल्यूमैक्स लिमिटेड (एक प्रसिद्ध ऑटो कंपोनेंट उद्योग) दीपक जैन; उप प्रबंध निदेशक और सीईओ जे के सीमेंट लिमिटेड, माधव सिंघानिया; चेयरमैन, प्रबंध निदेशक और सीईओ, सैमटेल एवियोनिक्स लिमिटेड, पुनीत कौरा; चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, जेसीबी इंडिया लिमिटेड, सुनील खुराना; अध्यक्ष एवं चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, ब्लू स्टार लिमिटेड, शशि अरोड़ा; अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, अपोलो इंटरनेशनल लिमिटेड, राजा कंवर; कार्यकारी निदेशक, वेदांता समूह और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, अरुण मिश्रा; प्रबंध निदेशक, डेकी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, विनोद शर्मा सहित अन्य शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *