जल जीवन मिशन में नल तो है पर नही टपक रहा जल : बस्ती ऊपर, टंकी बनाई निचले इलाके में; कई मीटर दुर से सिर पर ,लाती पानी महिलाए

ram

झालावाड़ . झालावाड़ जिले में लोगो को शुद्ध पेय जल मुहैया कराने के उद्देश्य से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल अब तक अधर में लटका हुआ है। आलम ये है कि सरकार के द्वारा इस योजना पर करोड़ों खर्च करने के बावजूद भी लोगो तक शुद्ध पेय जल नही पहुँच पा रहा है। ताजा मामला भवानी उपखण्ड क्षैत्र का गांव चोरखेड़ी का सामने आया.
जिले में इस योजना में न तो जीवन ही रह गया और न ही जल पहुंच रहा है। मिशन के तहत अफसरों ने लोगों के घरों में नल तो लगा दिए, लेकिन उनमें जल ही नहीं आता। इसके चलते
आज भी इस गांव की अधिकांश महिलाए कई मीटर पैदल सफर कर आहु नदी के गड्ढों में भरा पानी पीने के लिए मजबूर हैं। दरअसल, जन स्वास्थ यांत्रिकी विभाग राजस्थान के की ओर से जिले की ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति पिपलाद पेयजल परियोजना तहसील पचपहाड़,में जल जीवन मिशन के तहत करीब स्वीकृत राशिः 9.26 करोड़ की लागत से 14 ग्रामीण इलाकों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम कार्य आदेश के अनुसार संवेदक बिहानी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, जयपुर दिया गया. इस कार्य को 23/01/2023 को पुर्ण हो जाना था ।
मिशन के तहत घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने नल लगाए गए हैं। इनमें पेयजल की सप्लाई के लिए गांव झिकड़िया में
स्कुल भवन के पास टंकी का निर्माण भी हो गया। और पेयजल लाइन भी बिछाई गई, लोगों ने नल कनेक्शन के लिए 1500 रुपए भी जमा करा दिए गए. फिर भी नलों में पानी की बूंद नही पहुंच रही.
ग्रामीणों ने बताया जा रहा है कि टंकी जिस जगह बनाई गई
वह गांव की बस्ती के लेबल से नीची हैं.जबकि बस्ती ऊंचाई पर है। सरकार की गाइडलाइन में पाइप लाइन को तीन फीट अंदर डालना था, लेकिन ठेकेदार ने कही कही पर जमीन के ऊपर एवं अधिकांश जगह ज़मीन से दो से ढाई फिट ही बिछाई गई. इसके कारण अधिकांश स्थानों पर पानी लोगों के घरों तक आज तक पहुंच ही नहीं सका है। ग्रामीण आज भी पेयजल के लिए गड्ढे से गंदा पानी लेने के लिए मजबूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *