चम्बल नदी के तेज बहाव में 6 बहे, 3 को बचाया गया

ram
धौलपुर । जिला मुख्यालय से गुजर रही चंबल नदी में शुक्रवार दोपहर 6 युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। इस बीच तीन युवकों ने नदी में स्थित धौलपुर-भरतपुर पेयजल योजना के तार को पकड़ लिया और बचाने की गुहार लगाने लगे। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी। पुलिस ने चंबल पुल के ऊपर से रस्सा फेंका, जिसे तीनों युवकों ने पकड़ लिया। उसके बाद स्टीमर की मदद से तीनों युवकों का सकुशल रेस्क्यू किया गया। वहीं तीन युवक पानी के तेज बह में बह गए जिनकी तलाश जारी है। एडिशनल एसपी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि मचकुंड मेले के बाद पुराने शहर के निवासी तीन युवक अपने तीन रिश्तेदारों को साथ लेकर शुक्रवार दोपहर चंबल नदी पर घूमने आए थे। इसी बीच तीन युवक पानी में नहाने के लिए कूद गए। पानी का बहाव तेज होने से तीनों डूबने लगे। ऐसे में डूब रहे युवकों को बचाने के लिए उनके साथियों ने भी पानी में छलांग लगा दी। पानी के तेज बहाव के बीच सभी 6 युवक बहने लगे, इस दौरान तीन युवकों ने नदी के बीच से गुजर रहे तार को पकड़ लिया और बचाने की गुहार लगाने लगे जबकि तीन अन्य पानी के तेज बहाव में बह गए। इसी बीच चंबल नदी के पुल से गुजर रहे लोगों ने जब युवकों की आवाज सुनी तो उन्होंने इस घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी। इसके बाद कोतवाली पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों को साथ लेकर मौके पर पहुंची और पुल से रस्सा फेंका, जिसे तीनों युवकों ने पकड़ लिया। इस पर एसडीआरएफ की टीम स्टीमर के साथ मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को रेस्क्यू कर लिया। एडिशनल एसपी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि बचाए गए तीन युवकों की शिनाख्त शहजाद निवासी ग्वालियर, गोलू निवासी धौलपुर और इरशाद निवासी मुरैना के रूप में हुई है।
——————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *