जयपुर। सरना डूंगर के आस-पास की कॅालोनियों में बिजली कटौती और वोल्टेज के उतार- चढ़ाव की समस्या से जूझ रहे उपभोक्ताओं को अब राहत मिलेगी। राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम ने 132 केवी जीएसएस, सरना डूंगर में 50 एमवीए का नया पावर ट्रान्सफार्मर आज स्थापित कर दिया। अब इस ग्रिड सब-स्टेशन की क्षमता 75 एमवीए हो गयी है। इस क्षमता वृद्वि में 4.78 करोड़ रूपये की लागत आयी है। इस ट्रान्सफार्मर के लगने से सरना डूंगर औद्योगिक क्षेत्र, सरदारपुरा, खोरा भीसल, बेनाड़, निवारू रोड़ मिलिट्री क्षेत्र आदि क्षेत्रों को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

सरना डूंगर जीएसएस में 50 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर स्थापित, 4.78 करोड़ रुपये की लागत से बढ़ी क्षमता
ram