ऋषि पंचमी पर नदी में नहाने गई 4 लड़कियां डूबी, रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम द्वारा खोज जारी

ram

धौलपुर। पार्वती नदी में 4 लड़कियां गहरे पानी में डूब गईं। चारों अपने परिवार के लोगों के साथ ऋषि पंचमी के मौके पर नदी में नहाने के लिए गई थीं। रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है। हादसा मनियां थाना क्षेत्र के बोथपुरा गांव के पास रविवार सुबह साढ़े 9 बजे हुआ।
मनियां थानाधिकारी नरेश शर्मा के अनुसार बोथपुरा गांव की रहने वाली मोहिनी, प्रिया, अंजलि और तनु पार्वती नदी में डूब गई हैं। नहाते समय अचानक पैर फिसलने से चारों मासूम गहरे पानी में चली गई थीं। चारों लड़कियों के पानी में डूबने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस स्थानीय लोगों के साथ लड़कियों की तलाश कर रही है।
पार्वती बांध के गेट खोले जाने के बाद पार्वती नदी उफान पर बह रही है। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मौके पर पहुंच गई तथा बच्चियों की खोज में लगी है। एसडीआरएफ टीम को पानी के तेज बहाव की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 15 सदस्यीय रेस्क्यू टीम एक वोट के जरिए नदी में बच्चियों की तलाश कर रही है। हादसे के बाद जिला कलेक्टर निधि बीटी मौके पर पहुंच गए। भरतपुर से एसडीआरएफ की एक और टीम बुलाई गई है।

मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स के जरिए घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रदेश वासियों से बारिश के मौसम में विशेष सावधानी बरतने की भी अपील की है। उन्होंने लिखा है कि धौलपुर जिले के मनियां थाना क्षेत्र स्थित पार्वती नदी में चार बच्चियों के डूबने का समाचार सुनकर मन अत्यंत दुखी है। अथाह शोक की इस घड़ी में हमारी संवेदनशील सरकार शोकाकुल परिवार के साथ है। प्रभु राम जी दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने परम धाम में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
मेरा आप समस्त प्रदेशवासियों से भी विनम्र आग्रह है कि बारिश के मौसम में विशेष सावधानी बरतें। नदियों, तालाबों और अन्य जलाशयों के किनारे जाने से बचें, तथा अपने बच्चों और परिवार के सदस्यों को भी इस संबंध में सचेत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *