सुनेल. पंचायत समिति पिडावा मुख्यालय सुनेल की ग्राम पंचायत सालरी के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर गुरुवार को राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के सदस्य राजेश गुप्ता करावन की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन हुआ जिसमें 21 परिवाद प्राप्त हुऐ जिसका मौके पर निस्तारण करवाया गया गया एंव 1 लाभार्थी का पट्टा भी बनाया गया। जनसुनवाई में पुरीलाल दांगी ब्लाक अध्यक्ष, संजय दांगी, रंगलाल , मोहन लाल मेघवाल, विकास अधिकारी सत्येन्द्र जैन, तहसीलदार गणेश शर्मा, नायब तहसीलदार महावीर सिंह, सरपंच जगदीश पाटीदार, ग्राम विकास अधिकारी बल्लू सिंह गुर्जर व उपखण्ड स्तरीय विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में 21 प्रकरण प्राप्त हुए ,मौके पर किया निस्तारण।
ram