दो दोस्तों के साथ नहाने था उतारा, 18 घंटे बाद बाहर निकाला शव
जयपुर . तालाब में रविवार शाम नहाने उतरे तीन दोस्त गहरे पानी में डूब गए। दो दोस्तों ने जैसे-तैसे बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। तीसरा साथी नहीं बच पाया। 18 घंटे की मशक्कत के बाद सिविल डिफेंस टीम ने शव को तालाब से बाहर निकाला। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।
एसआई रोहिताश ने बताया- मुरलीपुरा निवासी नरेश मीणा, रोहित वर्मा और अंकित शाम करीब 4 बजे स्कूटी से आमेर इलाके में भादर का बास स्थित तालाब पर गए थे। तीनों दोस्त तालाब में नहाने उतर गए। नहाते समय पानी की गहराई में जाने से तीनों डूब गए। जैसे-तैसे रोहित और नरेश बाहर निकलने में कामयाब हो गए। इसके चलते दोनों की जान बच गई। अंकित अपने आप को डूबने से बचा नहीं सका।
तीसरे साथी के डूबने की सूचना दोस्तों ने पुलिस को दी। पुलिस की सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। सिविल डिफेंस की टीम ने करीब 18 घंटे की मशक्कत के बाद सोमवार दोपहर अंकित का शव तालाब से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया।