ग्राम वासियों को कर्तव्य निर्वहन के साथ देश के महापुरुषों का सम्मान विरासत संरक्षण की शपथ दिलाई

ram
भुसावर .  देश के शहीदों , महापुरुषों के सम्मान और पर्यावरण के संरक्षण से संबंधित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम देश के नागरिकों में देश के लिए समर्पण के भाव उत्पन्न करता है , देश पर गर्व करने , देश की धरोहरों के संरक्षण , संवर्धन , की सीख देता है “इदम राष्ट्रम इदम न मम “का भाव युवाओं में उत्पन्न करता है, यह कहना है भरतपुर की प्रथम महिला महापौर सुमन कोली का । सुमन कोली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के द्वारा देश के शहीदों ,महापुरुषों , के सम्मान में चलाए गए कार्यक्रम ” मेरी माटी मेरा देश” के अंतर्गत  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाछरैन मैं आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रही थी! कोली ने कहा कि
जिन शहीदों महापुरुषों ने देश के लिए बलिदान  दिया उनको याद किया,  उनके सम्मान में स्मारक  पट्टिका बाछरैन उ०मा०विद्यालय में  तिरंगा फहराकर , राष्ट्र गान गाते हुए  लगाई गई  तथा 75 पोधे  लगाए ,छात्र  छात्राओं , गांव  वासियों ने गांव की मिट्टी हाथ में  लेकर देश के लिए अपने कर्तव्य निभाने , देश के महापुरुषों का सम्मान , अपनी विरासत का संरक्षण , की शपथ  ली , ये मिट्टी पंचायत समिति से जिला परिषद पहुचाई जायेगी । देश के कोने कोने से 7,500 कलाशो से भरी इस मिट्टी और पोधो को मिलाकर दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास अमृत वाटिका बनाई जाएगी । ये अमृत वाटिका  ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत ‘  का भव्य प्रतीक बनेगी ।   अशोक कोली सरपंच बाछरैन  की अभिशंसा पर  रमसा के अंतर्गत हुए विकास कार्यों का निरीक्षण   किया । कार्यों में विद्यालय के कमरों की मरम्मत आदि काम हुए  । विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया ।
 इस अवसर पर सरपंच अशोक कोली ने कहा की मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम हमें देश के प्रति अपने कर्तव्य निभाने के लिए प्रेरित करता है ।  इस अवसर पर  सुमन कोली पूर्व महापौर नगर निगम  उपसरपंच हरिश्चंद शर्मा ,विद्यालय प्रधानाध्यापक राजेंद्र तंवर , शिक्षक रतनसिंह, सुआलाल , गोविंदसिंह, शेरसिंह , ओमप्रकाश , सुरेशचंद  मंजूसिंह ,मोनोजदेवी ,चांदनी देवी ,गीता देवी , वार्ड पंच   बच्चूसिंह , ज्ञानसिंह , इस्माइल खान , सचिव निर्मला मीणा , सुमरत मीणा , कान्हा चौधरी , राजेश चौधरी , आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *