अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा पीएम मोदी पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत:- कुलदीप धनखड़

ram

कांग्रेस नेता भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने से बाज आए, जनता कांग्रेस को नकार चुकी हैः- कुलदीप धनखड़

जयपुर। भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अमर्यादित भाषा बोलने और टिप्पणी करने से बाज आना चाहिए। उन्होने कहा कि अजमेर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ने देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अपमानजपन टिप्पणी की है, जिसके खिलाफ हम चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराएंगे। कांग्रेस के नेताओं में इस कदर हताशा और निराशा है कि आए दिन भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हैं। देश की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है, विधानसभा चुनावों में मिली हार से बौखलाए कांग्रेस के नेता लोकसभा चुनाव में मैदान छोड़कर भाग रहे हैं। प्रदेश की जनता भाजपा की डबल इंजन की सरकार से खुश है और इस बार प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर हैट्रिक लगेगी।

भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने कहा कि पूर्व में भी संवैधानिक पद पर बैठे उपराष्ट्रपति के खिलाफ टीएमसी के सांसद ने अपमानजनक टिप्पणी की जिसका कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने विड़ियो भी बनाया था। कांग्रेस के पास खुदका कुछ नहीं है, ये लोग भाजपा नेताओं के खिलाफ टिप्पणी करने से बाज आएं और अपने नेताओं के नाम पर चुनाव लड़ें। धनखड़ ने कहा कि भाजपा की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर नेताओं के प्रवास तय किये गये हैं। कार्यकर्ताओं की एक बड़ी टीम चुनाव में जुटी हुई है, और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर देश की जनता यकीन करेगी और अबकी बार 400 पार का नारा साकार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *