विद्युत आपूर्ति नहीं होने से जिले में जलापूर्ति रहेगी बाधित

ram

बालोतरा। शुक्रवार मध्य रात्रि को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जैसलमेर के क्षेत्र में भारी आंधी तुफान आने के कारण परियोजना पोकरण फलसूण्ड बालोतरा सिवाना के मुख्य पम्पिंग स्टेशन नाचना एवं अजासर हेतु पोकरण 220 केवी विद्युत स्टेशन से 132 केवी की पॉवर लाईन के टॉवर टूटकर गिर जाने के कारण परियोजना पोकरण फलसूण्ड बालोतरा सिवाना से लाभांवित बालोतरा जिले के 184 गांवों बाडमेर जिले के 10 गांव तथा बालोतरा शहर की जलापूर्ति 3 से 5 दिन पूर्ण रूप से बन्द रहने की संभावना है।
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता बाबूलाल मीणा ने बताया कि इस अवधि में जिला प्रशासन एवं विभागीय प्रयासों से टैंकरों द्वारा पेयजल परिवहन कर पीने का पानी उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही बालोतरा शहर में बिठूजा जल स्त्रोत से नलकूपों का खारा पानी घरेलू उपयोग हेतु नलों में वितरण किया जायेगा।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि बिठूजा जल स्त्रोत से वितरण होने वाले पानी को पीने के अलावा अन्य घरेलू उपयोग में लेवे। सभी शहरवासियों इस कठिन घडी में सहयोग एवं धैर्य रखने की अपील की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *