जयपुर। जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने सोमवार को बांसवाडा के बागीदौरा में ग्राम पंचायत सेवना के महंगाई राहत शिविरों का अवलोकन किया और लाभार्थियों को गारण्टी कार्ड वितरित किये। उन्होंने ग्राम पंचायत सेवना में 329 लाभार्थियों को गारण्टी कार्ड तथा 10 काश्तकारों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये।
मंत्री मालवीय ने आमजन से आह्वान किया कि शिविर में आकर पंजीयन करवाएं और राज्य सरकार की योजनाओं का हाथों- हाथ लाभ उठाएं। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि महंगाई राहत शिविरों के साथ प्रशासन गांवों के संग अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद,पेयजल,सार्वजनिक निर्माण, ऊर्जा, शिक्षा, कृषि,पंचायतीराज विभाग सहित आमजन से जुड़े विभिन्न विभागों के कार्य एक ही स्थान पर किए जा रहे हैं।
जल संसाधन मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कि महंगाई राहत शिविरों में क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक लाभान्वित करें और योजनाओं के लाभ के बारे में भी जानकारी दें।
उन्होंने विभागवार योजनाओं के काउन्टरों का भी अवलोकन किया और मौजूद अधिकारियों से कहा कि वे सेवाभाव के साथ शिविर में आने वाले ग्रामीणों को सहयोग करते हुए उन्हें योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित करने पर जोर दें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 10 योजनाओं की जो गारण्टी दी है वे महंगाई में राहत प्रदान करेगी। मालवीय ने शिविर में बताया गया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड की सहायता से कृषक अपने खेतों की मृदा की पोषक स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जिससे उन्हें उर्वरकों के विवेकपूर्ण चयन में मदद मिलती है।