गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करना राज्य सरकार की प्राथमिकता शिक्षा से खुलते है विकास के द्वार – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

ram

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री  टीकाराम जूली ने कहा कि राज्य सरकार  द्वारा प्रदेश के विद्यार्थियों को निःशुल्क व उच्च स्तरीय शिक्षा दी जा रही है जिसकी पूरे देश में सराहना की जा रही है।
मंत्री  जूली सोमवार को अलवर ग्रामीण क्षेत्र के गांव रूंध सीरावास में राजकीय माध्यमिक विद्यालय को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत एवं सहगल फाउंडेशन की ओर से किए रिनोवेशन कार्य के दौरान उपस्थित ग्रामीणों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विद्या, कर्तव्य पालन तथा चरित्र निर्माण की प्रेरणा विद्यार्थियों को प्रारंभ में स्कूल से ही मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों से श्रेष्ठ नागरिक बनने का आवाहन करते हुए कहा कि शिक्षा एवं संस्कार अनुसरण वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
विभिन्न विकास कार्यों घोषणा-
गांव डोबा में ग्रामीणों की ओर से मंत्री  जूली का स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत बखतपुरा के गांव डोबा में राजकीय विद्यालय की मरम्मत के लिए दो लाख, पुलिया निर्माण, श्मशान घाट की चार दीवारी, रोगड़ा स्कूल में दो कमरे एवं शौचालय तथा स्कूल के सामने सीसी रोड, सुंदरवास बावरीयो की ढाणी स्कूल में चार दीवारी तथा आंगनबाड़ी की मरम्मत एवं दो कमरों की घोषणा की।
महंगाई राहत कैम्प में दी योजनाओं की जानकारी –
मंत्री  जूली ने स्कूल क्रमोन्नत कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैम्प में अपना पंजीयन कराकर राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि यह महंगाई राहत कैम्प आमजन के लिए मददगार साबित हो रहे है ऐसे में आप अपना खुद का पंजीयन कराना तो सुनिश्चित करें और अपने नजदीकी, पड़ोसी व रिश्तेदार को भी इन राहत कैम्पों के माध्यम से राहत पहुंचाने का कार्य करें।
उद्योग मंत्री  शकुंतला रावत ने जिले के गांव रूंध सीरावास में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान देश का ऐसा पहला राज्य है जहां आमजन की सहूलियत के लिए महंगाई राहत कैम्प आयोजित किए जा रहे है। उन्होने कहा कि महगांई राहत कैम्प के माध्यम से समाज के जरूरतमंद तबके को लाभ पहुचाने का प्रयास किया गया है जिसकी हर तरफ सराहना की जा रही है।  रावत ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश का कोई भी व्यक्ति सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, निरोगी स्वास्थ्य एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद तक पहुंचाना पहली प्राथमिता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *