टोंक। श्री कृष्णा सुदर्शन ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड की ओर से फीडिंग हैंड्स जयपुर द्वारा जयकिशनपुरा में शॉल, जैकेट्स एवं कोट वितरित किए गए। दिनकर विजयवर्गीय ने बताया कि श्री कृष्णा सुदर्शन ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड के अजय सांघी की ओर से फीडिंग हैंड्स के अमरदीप सोनी, पंकज जैन द्वारा शॉल, जैकेट्स एवं कोट वितरित किए गए है, जिससे सर्दी में मोत्या, रामप्यारी सीता, विमला, प्रेम, देवली, मोहनी, जंकू, जानकी, छोगा, कजोड़, नवरत्न, प्रभु, मोहित, निशा, सोनम, गायत्री, सावित्री एवं मनीषा को राहत मिलेगी। शॉल, जैकेट्स एवं कोट पाकर सभी के चेहरे खिल उठे। दिनकर विजयवर्गीय ने बताया कि श्री कृष्णा सुदर्शन ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड की ओर से फीडिंग हैंड्स जयपुर द्वारा कई वर्षों से सर्दी में शॉल, जैकेट्स एवं कोट का वितरण किया जा रहा है। इस बार भी इनके द्वारा जिले सहित प्रदेश में 1 हजार से अधिक शॉल, जैकेट्स एवं कोट का वितरण किया जाएगा। इनका वितरण देवहंस, धर्मराज गुर्जर, केदार नारायण एवं अनिल शर्मा के हाथों किया गया।
जयकिशनपुरा में गर्म वस्त्रों का किया वितरण
ram