मतदान हमारा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी – श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति

ram

बीकानेर । श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन के संस्थापक एवं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरु अर्जुन दास जी द्वारा नवरात्रों में दुर्गा सप्तशती का पाठ निरंतर किया जा रहा है और सत्संग भवन में 17 अप्रैल, बुधवार दुर्गा नवमी को प्रातः 10:15 बजे से 111 कन्याओं का पूजन कर 551 कन्याओं को प्रसाद व उपहार भेंट किया जाएगा। लंगर प्रसाद का मां नवदुर्गा को भोग लगाकर कंजको पूजन व प्रसाद वितरण किया जाएगा। अतः सभी से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर पुण्य के भागीदार बने एवं मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त करें। गुरूजी द्वारा सभी से अपील की गई की “19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग अवश्य करें एवं अपनी सरकार खुद चुने।
इकाई बीकानेर में भी नवरात्रों में दुर्गा सप्तशती का पाठ व सत्संग किया जा रहा है। प्रचारक उषा गुप्ता ने बताया कि 17 अप्रैल, बुधवार को कन्या पूजन, प्रसाद व उपहार वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर सम्मिलित सभी सदस्यों ने 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में अपना शत प्रतिशत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया व समिति के सदस्यों द्वारा अन्य लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम में अभिषेक गुप्ता, उषा गुप्ता, बसंत किराडू, दिलीप कुमार गुप्ता, हिमांशु किराडू, सोनू स्वामी, प्रेमलता, मीना अग्रवाल, राधा रानी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *