बीकानेर। बीकानेर शहर में वाहन चोरियों के ग्राफ में आये दिन लगातार इजाफा हो रहा है। बीकानेर के उपनगरीय गंगाशहर से बोलेरो गाड़ी चोरी होने का मामला सामने आया है,इस संबंध में नंदु शर्मा पुत्र प्रयागदत शर्मा ने अज्ञात चोर के खिलाफ गंगाशहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया कराया है। परिवादी ने बताया कि उसकी बोलेरो गाड़ी न. आरजे 07 पीए 3584 है। गाड़ी को उसने बिजली बोर्ड बीकानेर में प्राइवेट ठेके पर लगा रखी। गत 20 अगस्त की रात को उसकी गाड़ी को ड्राईवर रामचंद्र ने अपने खेतेश्वर मंदिर के पास खेतेश्वर बस्ती गंगाशहर में घर के आगे गली में खड़ी की। वहां से अज्ञात व्यक्ति ने रात को लॉक तोड़कर गाड़ी को चोरी कर ले गया। सारे कागजात गाड़ी के अंदर ही थे। गंगाशहर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।