गंगापुर – भीलवाड़ा. सहित ग्रामीण इलाकों में बिफरजोय का असर देखने को मिला है। गंगापुर शहर में 8 घँटे के भीतर 75 मिमी बारिश दर्ज की गई है। देर रात से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ और सुबह 8 बजे से शहरी इलाके में मूसलाधार बारिश का दौर शुरु हुआ जो कि दिन भर अनवरत जारी रहा।मौसम खुशनुमा होने के कारण गंगापुर शहर के लोगो ने दिन भर गर्म व्यंजनों का खूब आनंद लिया। गंगापुर में अमावस्या को बाज़ार बंद के कारण सुनसान सा माहौल रहा।मौसम के मद्देनजर लोगो ने गर्म पकोड़े का खूब लुफ्त उठाया।ग्रामीण इलाकों में अत्यधिक बारिश के समाचार है।सिंचाई विभाग के स्रोत अनुसार सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक गंगापुर शहर में 75 मिमी (3 इंच) बारिश दर्ज की गई है।वही आसपास के जलाशयों में भी पानी की अच्छी आवक हुई है।
गंगापुर में 8 घँटे में रिकॉर्ड 3 इंच बारिश दर्ज, ग्रामीण इलाकों में जमकर बरसे मेघ
ram