सीकर। शेखपुरा स्थित झुलेलाल मन्दिर में शनिवार को संत महेश जी के सानिध्य में तनवानी परिवार द्वारा आयोजित सत्संग,चालीसा पाठ व आचार्य स्वामी टेऊँराम जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया।गौसेविका ज्योति तनवानी ने बताया कि सन्त जी ने गौमाता की सेवा व आचार्य जी के जीवन का महत्व बताया।इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के कमल सिखवाल, वासु नारवानी,देवीदास केसवानी,वासु टहलानी,कन्हैयालाल सेजवानी,सोनूभोजवानी, दिलीप खानवानी राम,कमल,अशोक,लोकेश,ज्योति तनवानी, पूजा,कोमल,पिंकी,कविता,जया,विद्या सहित सर्व सिन्धी समाज उपस्थित हुआ।
गौमाता के सेवार्थ टेऊँराम चालीसा का पाठ हुआ
ram