पुलिस ने मुक्त कराए 18 गौवंश,जारी है
झालावाड़. जिले की पगारिया थाने की पुलिस टीम ने गौवंश की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गौवंश से भरे दो पिकप वाहनोंको जप्त कर 18 गौवंशों को मुक्त करवा कर एक गौ तस्कर को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है
मौके से फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि सोमवार सुबह को थाना पगारिया के गश्ती दल को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र से गौवंशकी तस्करी की जावेगी । उक्त सूचना पर सतर्कता व निगरानी रखते हुए नाकाबंदी की जा रही थी इसी दौरान बिनायका तिराहे के पासगुराडिया कला गांव की तरफ से एक पिकअप वाहन आया जिसे रूकवाया जाकर चैक किया तो उक्त वाहन में क्रूरतापूर्वक नर गौवंशभरा हुआ था उक्त वाहन के चालक को डिटेन किया तो थोडी देर में ही एक दूसरा वाहन टाटा 407 भी वहा पंहुचा जिसका चालकपुलिस को बावर्दी देख उतर कर भाग गया। उक्त वाहन की तलाशी लेने पर उसमें भी गौवंश भरा हुआ मिला इस प्रकार दोनों वाहनों मेंअवैध तरीके से बिना किसी परमिट के 18 गौवेशों को क्रूरतापूर्वक भरा हुआ था जिस पर दोनों वाहनों को जप्त कर उनमें भरे गौवंष कोमुक्त करवा कर गौशाला में दाखिल करवाया गया तथा मौके पर मिले एक आरोपी अरबाज पुत्र भूरू खां जाति मुसलमान उम्र 25 सालनिवासी पुलिस थाना के पीछे ताल थाना ताल जिला रतलाम मध्यप्रदेश को गिरफतार किया गया तथा उक्त घटना के संबंध में थानापगारिया पर मुकदमा नम्बर 63/ 2023 धारा 5,8,9 गौवंश अधिनियम एवं धारा 11 पशुकूरता अधिनियम में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भकिया गया है.प्रकरण में मौके से फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है
टीम गठन :- पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि
जिले में अवैध कार्यों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चला कर कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गए थे जिसकी पालना मेंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला झालावाड़ चिरन्जीलाल मीणाके निर्देशन में वृत्ताधिकारी वृत भवानीमंडी किशोर सिंह चौहान केसुपरवीजन में थानाधिकारी पुलिस पगारिया देशराज उपनिरीक्षक, सुनील कुमार हैड कानि, अरविन्द कानि 36 श्री राजकुमार हैड कानिकी टीम ने आसूचना नेटवर्क का बखूबी उपयोग करते हुए दिनांक 12.06.2023 को गौवंश की तस्करी करके ले जाते हुए दो पिकअपवाहनों को जप्त कर 18 गौवंशों को मुक्त करवा कर एक आरोपी को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है