जनसमस्याओं एवं देव नारायण सर्किल की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

ram


सीकर। आज देव सेना संगठन जिला सीकर की ओर से प्रदेश संगठन महामंत्री बृजमोहन गुर्जर के नेतृत्व में अपरजिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें मुख्य रूप से गांव आतरी महलों की ढाणी में परिवहन हेतु बस सेवा के संचालन को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। सीकर शहर में लोकदेवता  देवनारायण भगवान एवं एमबीसी समाज के मसीहा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नाम से शहर में सर्किल का नाम से किया जाए एवं शहर के रानी सती मार्ग का नामांकरण महापुरुषों के नाम से किया जावे जिससे गुर्जर समाज के लोक देवता एवं गुर्जर मसीहा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को सम्मान मिल सके। नगर परिषद सीकर शहर के सर्किल का निर्माण कर नामांकन करेगी तो देवसेना संगठन वहां पर अपने लोक देवता और महापुरुष की मूर्ति का अनावरण अपने निजी खर्चे से करेगा। इस अवसर पर देवसेना महामंत्री डॉ बनवारी लाल गुर्जर धोद तहसील अध्यक्ष रामनिवास गुर्जर, सीकर शहर अध्यक्ष शैलेश धाभाई, रोहिताश गुजर अजय कुमार अमर चंद गुर्जर मुकेश गुर्जर राजेंद्र गुर्जर विकास, दिनेश ,मनीष महिंद्र कैलाशगुर्जर बाबूलाल किशोर पूरणमल राजेश कैलाश मुकेश रोहिताश कमलेश सहित सैकड़ों देव सैनिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *