क्वाट्र्ज पत्थर की खान ढहने से दो मजदूरों की मौत

ram

मृतकों के परिजनों को 15-15 लाख रू. मुआवजा देेने के बाद उठाये शव


टोंक । पुलिस थाना मेहन्दवास क्षैत्र के ग्राम काबरा के पास स्थित पत्थर की खदान में काम करने के दौरान चट्टान गिरने से शनिवार को दो मजदूर की मलबे में दबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मेहन्दवास पुलिस ने दोनों मजदूरों के शवों को सआदत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाये गये, जहां परिजनों एंव अरनिया केदार के सरपंच हंसराज फागणा सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने खदान प्रबन्ध पर नियम विरुद्ध खनन एवं लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग पर अड़ गये।

जानकारी के अनुसार जिले के काबरा गांव के पास स्थित क्वाट्र्ज फैल्सीपार की खदान में खनन कार्य करते समय शनिवार सुबह अचानक खदान के उपर से एक बड़ी पत्थर की चट्टान आ गिरी, जिसके नीचे दबने से देवालाल पुत्र प्रभु गुर्जर (30) निवासी दलपुरा थाना शकरगढ़ जिला भीलवाड़ा एवं शेरू खान पुत्र वली मोहम्मद (28) निवासी लवादर की दर्दनाक मौत हो गई। खान में खनन कार्य करने वाले अन्य मजदूरों ने बड़ी मेहनत करने के बाद दोनों मजदूरों को बाहर निकालकर पहले एक नीजि हॉस्पिटल में ले गये, जहां से उन्हें सआदत अस्पताल टोंक लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मेहंदवास थानाधिकारी उदयवीर सिंह एवं वृत्ताधिकारी टोंक सलेह मोहम्मद पुलिस जाप्ते के साथ सआदत अस्पताल पहुंचे, जहां मृतकों के अक्रोशित परिजनों को समझाईस कर खदान मैनेजर राधेकृष्ण श्रीवास्तव से वार्ता कराई गई, तत्पश्चात खदान रायल्टी होल्डर एस. के. माइंस द्वारा दोनों मृतक मजदूरों के परिवार के लिए 15-15 लाख रू. की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा पर सहमति बनने के बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम करवाकर शवों को उनके परिजनों के हवाले किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *