झालावाड़। जिले के खानपुर में एक कपड़े के शोरूम में शनिवार सुबह अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। करीब 2 घंटे के बाद आग पर चार दमकलों से स्थिति नियंत्रण में आई। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस घटना में लाखों रुपए के माल का नुकसान बताया जा रहा है।
खानपुर कस्बे में गुदरी चौराहे के नजदीक स्थित मुख्य बाजार में पारस टेक्सटाइल नामक कपड़े और साड़ी के शोरूम में अचानक आग लग गई। जैसे ही लपटें दुकान के बाहर निकली लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की जानकारी दुकान मालिक ओर पुलिस को मिलने पर पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंच गया। इस मामले में खानपुर सीआई हरिसिंह मीणा ने बताया कि आग के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन 10 बजे तक आग नियंत्रण में हैं। सांगोद, झालरापाटन, झालावाड़ आदि से करीब 4 दमकल खानपुर पहुंची। वही कस्बे के सभी टैंकर वालों ने आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किए।
खानपुर में कपड़े के शोरूम में लगी भीषण आग:फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने पाया 2 घंटे में काबू, मौके पर मची अफरा-तफरी
ram