श्रीगंगानगर। राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 अन्तर्गत विशेष रेलगाड़ी हनुमानगढ़ से रामेश्वरम-मदुरई वाया सूरतगढ़ ट्रेन मंगलवार सुबह हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। ट्रेन में जिला हनुमानगढ़ जक्शन से सूरतगढ़ स्टेशन से जिला अनूपगढ़ एवं श्रीगंगानगर के यात्री भी रवाना हुए।
विशेष रेलगाड़ी को जिला कलक्टर हनुमानगढ़ कानाराम, भादरा विधायक संजीव बेनीवाल, हनुमानगढ़ विधायक गणेश राज बंसल, पूर्व सभापति नगर परिषद हनुमानगढ़ सुमित रणवां, भाजपा नेता अमित सहू एवं देवस्थान विभाग हनुमानगढ़ के सहायक आयुक्त ओम प्रकाश द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। श्रीगंगानगर एवं अनूपगढ़ के 300 यात्री सूरतगढ़ स्टेशन से रवाना हुए। यात्रा में सभी यात्रियों की देख-रेख हेतु 1 ट्रेन प्रभारी, प्रत्येक कोच में 2 सरकारी कर्मचारियों (अनुदेशक) एवं चिकित्सा व्यवस्था हेतु एक डॉक्टर व 2 नर्सिंग अधिकारी भी रवाना हुए जो यात्रा के दौरान यात्रियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे। हनुमानगढ़ एवं सूरतगढ़ रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों की टिकटें जारी की गई।
कार्यक्रम में देवस्थान विभाग के सलीम निरीक्षक, अजय धूड़िया सहायक लेखाधिकारी, लाल चंद वरिष्ठ सहायक, खुशाल भारद्वाज एवं सूरतगढ़ रेल्वे स्टेशन पर सोनिया रंगा, निरीक्षक, महेश ओझा, योगेश शर्मा, करणी सिंह निधि लिपिक एवं अन्य कार्मिकों द्वारा यात्रियों को यात्रा के टिकट जारी किये गये।
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत रेलगाड़ी रवाना
ram