फोन हो गया चोरी या खोने पर मददगार साबित होगी गूगल की यह फ्री सर्विस, उठाएं इसका फायदा

ram

आज के समय में सभी के पास महंगे-महंगे स्मार्टफोन होते हैं। ऐसे में कभी फोन चोरी हो जाए या फिर गुम हो जाए तो काफी परेशानियां बढ़ जाती है। फोन के साथ ही उसमें मौजूद फोटो, वीडियो और चैट भी होती है। हालांकि, आप इस टिप्स को फॉलो करने अपने एंड्रॉयड डिवाइस को खुद ही ढूंढ सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं चोरी या गुम हुए फोन को कैसे तलाश करें।

फाइंड माय डिवाइस फीचर की मदद लें
गूगल के सभी एंड्रॉयड डिवाइस में फाइंड माय डिवाइस के जरिए आप अपना चोरी या गुम हुआ फोन को तलाश कर सकते हैं। बता दें कि, फाइंड माय डिवाइस नाम का एक गजब का मुफ्त एप दे रखा है। इस एप को किसी अन्य डिवाइस में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें। अगर आपके पास कोई अन्य फोन नहीं हो तो आप किसी अन्य व्यक्ति की मदद से इसे लॉगइन कर सकते हैं या फिर वेबसाइट के जरिए भी आप लॉगइन कर सकते हैं।

इस तरह से ढूंढे अपना फोन
अगर आप ने फाइंड माय डिवाइस में लॉगइन कर रखा है तो आपका चोरी या गुम हुए फोन ता नाम दर्ज करने के बाद गेट डॉयरेक्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी फोन की लोकेशन का पता लग जाएगा। साथ ही आपको आईएमईआई नंबर की जानकारी भी दर्ज करनी होगी। ये नंबर आपके डिवाइस पर दिया गया होता है। फिर आपको गियर आइकन पर क्लिक करके आप आईएमईआई नंबर की डिटेल डिवाइस के ऑन होने की डेट के साथ हासिल कर सकते हैं।

ऐसे करें फैक्ट्री रिसेट
इसके साथ ही आप रिमोट तरीके से अपने फोने को फैक्ट्री रिसेट कर सकते हैं। अगर आप अपने खोए या चोरी हुए फोन तलाश नहीं कर पा रहे तो आप फैक्ट्री रिसेट करना सबसे बेहतर रहेगा। ऐसा करने से फोन का सारा स्टोर डेटा ऑटोमेटिकली तौर पर डिलीट हो जाएगा। बस खोए हुए या चोरी फोन को तलाशने के लिए उसमें इंटरनेट का ऑन रहना जरुरी है। इसके साथ ही बैटरी का होना जरुरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *