बीकानेर। नोखा उपखंड के पांचू थाना क्षेत्र के जयसिंहदेसर मगरा गांव में कार में आए चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया। इस दौरान चोर एक मकान से आभूषण और नगदी चोरी करने में सफल हो गए। वहीं तीन अन्य घरों में वारदात को अंजाम देने में असफल रहे। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने चोरों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन चोर चकमा देकर भागने में सफल हो गए। मौके पर पहुंची पांचू पुलिस ने घटना की जानकारी खंगाली और गांव में लगे सीसीटीवी खंगाले है। जिला पुलिस के पांचू थाना इलाके के गांव जयसिंहदेसर मगरा में सोमवार की देर रात एक गाड़ी में सवार होकर आये चोरों ने एक के बाद एक चार पांच मकानों में सैंधमारी कर एक मकान से जेवरात और नगदी समेट ले गये। गांव में चोरों की दस्तक का पता चलने पर ग्रामीणों ने उनका पीछा भी किया लेकिन गाड़ी में सवार होकर भागे चोरों ने ग्रामीणों पर पिस्तौल तान दी। ऐसे में कयास लगाये जा रहे है कि यह पारदी गिरोह के नकबजन थे, जो हथियारों के दम पर अपनी गाड़ी में बचकर भाग निकले। इसकी सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस में भी हलचल सी मच गई और पांचू थाना पुलिस के साथ गजनेर थाना पुलिस भी भारी जाब्ते के साथ जयसिंहदेसर मगरा पहुंच गई। चोरों के साक्ष्य जुटाने के लिये डॉग स्क्वॉवड को भी मौके पर बुला लिया गया। बुधवार सुबह जिला पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे और ग्रामीणों से घटना का ब्यौरा लिया। इस दौरान पता चला कि चोरों ने गांव के गुमानाराम खीचड़ के घर में घुसकर नकदी, ज्वैलरी चोरी की। उसके बाद प्रेम, बुधराम व चेनाराम के बंद मकानों के ताले तोड़े और अंदर सामान को बिखेर दिया, यहां चोरों को कुछ नहीं मिला तो सहीराम खीचड़ के मकान की जाली तोडक़र अंदर घुसने का प्रयास किया, लेकिन घर के सदस्य जाग जाने के कारण चोर मौके से भाग निकले। इसकी सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस में भी हलचल सी मच गई और पांचू थाना पुलिस के साथ गजनेर थाना पुलिस भी भारी जाब्ते के साथ जयसिंहदेसर मगरा पहुंच गई। चोरों के साक्ष्य जुटाने के लिये डॉग स्क्वॉवड को भी मौके पर बुला लिया गया। बुधवार सुबह जिला पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे और ग्रामीणों से घटना का ब्यौरा लिया। इस दौरान पता चला कि चोरों ने गांव के गुमानाराम खीचड़ के घर में घुसकर नकदी, ज्वैलरी चोरी की। उसके बाद प्रेम, बुधराम व चेनाराम के बंद मकानों के ताले तोड़े और अंदर सामान को बिखेर दिया, यहां चोरों को कुछ नहीं मिला तो सहीराम खीचड़ के मकान की जाली तोडक़र अंदर घुसने का प्रयास किया, लेकिन घर के सदस्य जाग जाने के कारण चोर मौके से भाग निकल,उसके बाद भांभू बास में चोरों ने गंगाविशन, राजेन्द्र और जगदीश के घरों को निशाना बनाया, जहां नींद में सो रहे लोग जाग गए, जिसके कारण चोर अपनी गाड़ी में सवार होकर भाग गये।
-पीछा किया ग्रामीणों पर तान दी पिस्तौल
इस दौरान गांव के गंगाविशन ने अपनी गाड़ी से चोरों का पीछा किया तो चोरों ने चलती गाड़ी से गंगाविशन की गाड़ी पर रिवॉल्वर तान दी और उसके बाद भाग निकले । बताया जाता है कि पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी भी करवा दी लेकिन चोरों का सुराग नहीं लगा। अंदेशा है कि चोरों की यह वहीं गैंग है जो पिछले दिनों सफेद रंग की स्कॉर्पियों गाड़ी में श्रीकोलायत इलाके में डिटेन हुई थी,इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने अलर्ट भी जारी किया था। संदेह है कि हथियारों से लैस चोर पारदी गिरोह के नकबजन है। जो बीकानेर में लूणकरणसर,गोपालसर समे कोलायत इलाके में चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके है।
-पुलिस ने बनाया एक्शन प्लान
चोरी की वारदतों को अंजाम दे रही चोरों की इस गैंग को दबोचने के लिये रेंज आईजी ओमप्रकाश के निर्देश पर पुलिस ने विशेष एक्शन प्लान बनाया है,इसके लिये अलग अलग थानों की विशेष टीमें में गठित कर पुलिस मित्रों और पुलिस के ग्राम रक्षकों को भी शामिल किया गया है। पुलिस टीमों में हथियाबंद जवानों को भी शामिल किया गया है,पुलिस की टीम अब हाईवे और स्टेट हाईवे पर नाईट गश्त करेगी । इसके अलावा जिले भर में अलर्ट जारी कर सफेद स्कार्पियों में सवार चोरों की गैंग पर निगरानी रखने के साथ सावधान रहने का आव्हान किया गया है।
जयसिंहदेसर मगरा में चोरों का हल्ला बोल,एक ही रात में कई मकानों में सैंधमारी
ram