चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन बाल अपचारी सहित दो आरोपी गिरफ्त में, 15 मोटरसाईकिलें जप्त

ram

टोंक। जिले में हो रही मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने एवं आरोपियों की धरपकड़ करने के लिए पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज के आदेशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक टोंक आदर्श चौधरी के निर्देशन में व वृत्ताधिकारी पीपलू इन्दु लोदी के सुपरविजन में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के चलते पुलिस थाना बरोनी ने मोटरसाईकिल चोरी में संलिप्त चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं तीन बाल अपचारियों को निरूद्ध कर आरोपियों से की गई कड़ी पूछताछ के परिणामस्वरूप लगभग साढ़े ग्यारह लाख रू. की कीमत की 15 मोटरसाईकिलों को बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने गुरूवार को पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि बरोनी थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में मोटरसाईकिल चोरों को गिरफ्तार करने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें हैड कांनि. राजेश, कमलेश, हिम्मत सिंह, गजेन्द्र सिंह, कांनि. मुनिम, जीतराम, मोतीलाल, हैड कांनि. डीएसटी इकबाल, जीतराम, डीएसटी चालक शिवपाल, कांनि. सांवरमल, गंगालाल, मंजूर एवं राकेश आदि को शामिल किया गया। उन्होने बताया कि पुलिस टीम में शामिल पुलिस कर्मचारियों ने लगन व मेहनत से एवं वैज्ञानिक संसाधनों का सफलता के साथ उपयोग करते हुए अपने कार्य को अंजाम दिया गया, जिसके फलस्वरूप मोटरसाईकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुये आरोपी घनश्याम पुत्र सुवालाल गुर्जर (22) निवासी गोरधनपुरा पुलिस थाना बरोनी, अजीज लुहार पुत्र अब्दुल लुहार (18) साल निवासी चुली पुलिस थाना मेहन्दवास जिला टोंक को गिरफ्तार किया गया, वहीं तीन बाल अपचारियों को निरूद्व कर उनके कब्जे से थाना बरोनी एवं थाना कोतवाली क्षैत्रों से चोरी की गई 15 मोटरसाईकिलें बरामद की गयी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों से की गई पूछताछ के दौरान उन्होने टोंक, निवाई व जयपुर शहर के कई स्थानों से मोटरसाईकिलों की चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही से 15 मोटरसाईकिलों को बरामद किया जाकर धारा 102 सीआरपीसी में जप्त किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घनश्याम गुर्जर निवासी गोरधनपुरा बरोनी के विरूद्ध थाना अलीगढ़ पर एक प्रकरण एवं थाना मालपुरा गेट जयपुर में 3 प्रकरण पूर्व में दर्ज हैं, जिनमें चार्जशीट जारी की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *