जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना के संबंध में किए दिशा निर्देश जारी

ram

बारां,। जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र गुप्ता ने मतगणना स्थल पर ऑब्जर्वर रूम, डीईओ रूम, एनआईसी, सांख्यिकी रूम सहित मीडिया कक्ष में की जाने वाली व्यवस्थाओं को समय पर गुणवत्ता के साथ पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना के समय परिसर में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाईल, लैपटॉप आदि ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। मीडिया के लिए मीडिया सेंटर में मतगणना की चरणवार जानकारी के लिए एलईडी स्क्रीन व टीवी स्क्रीन लगाई जाएगी। उन्होंने सांख्यिकी प्रकोष्ठ में कम्प्यूटर, फोटोकॉपियर सहित सभी व्यवस्थाएं समय पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने डाक मतपत्र को समय पर मतगणना स्थल पर पहुंचाने तथा अभ्यर्थियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूचित करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल पूरी तरह त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में रहेगा। मुख्य द्वार पर ही सभी प्रवेश करने वालों के प्रवेश पत्रों की जांच की जाएगी। परिसर के आसपास 100 मीटर की अवधि में वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने बताया कि मुख्य द्वार पर ही मतगणना में नियुक्त कार्मिकों, पुलिस बल मंे तैनात जवानों सहित अभ्यर्थियों के ऐजेंटों की पूरी जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर इलैक्ट्रॉनिक डिवाईस, मोबाईल, बीडी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा एवं ज्वलनशील पदार्थों को ले जाना पूरी तरह निषेध रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *