खाटा के ग्रामीणों ने विधालय की समस्या को लेकर sdm को ज्ञापन दिया

ram
रायसिंहनगर. ग्राम पंचायत खाटा  के  ग्रामीणों इक्कठा होकर उपखंड अधिकारी रायसिंहनगर को विधालय की समस्याओं को लेकर सीमाजनकल्याण समिति के  तहसील युवा प्रमुख विरेंन्द्र भादू ओर दिनेश कड़वासरा ने नेतृत्व में ज्ञापन दिया
ज्ञापन देते वक्त ग्रामीणों ने बताया कि   वर्तमान में विधालय की जगह में संचालित राजीव गांधी निर्माण  सेवा  केंद्र  है जिसके अंदर आने जाने का रास्ता  विधालय  का जो रास्ता ह वही है वर्तमान में  राजीव गांधी निर्माण सेवा केंद्र में आये दिन प्रॉग्राम होते रहते है जिसके कारण रोजाना भीड़ होती रहती है ग्रामीण ओर अन्य लोग अपने साधन वगेरह विधालय के अंदर तक रोकते ह ओर आवाजाही रखते है जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई खराब होती है
वर्तमान में विधालय  में 12वी कक्षा  तक संचालित है  अध्यापक ओर अभिभावक लड़कियों को सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते है की कभी कोई अप्रिय घटना न घटित हो जाये क्योंकि कई बार छोटे मोटे चुनावो के टाइम  टकराव की स्थिति बन जाती ह राजीव गांधी निर्माण सेवा केंद्र में
वर्तमान में पर्यावरण प्रेमी विरेंन्द्र भादू ओर उनकी टीम द्वारा समय समय पर पेड़ लगाए गए है भहुत बड़ी संख्या में पेड़ कामयाब भी हो गए है लेकिन छोटे पेडों को पशु खा जाते ह क्योंकि मुख्य द्वार को बन्द नही कर सकते क्योंकि  राजीव गांधी सेवा केंद्र का भी द्वार भी यही ह तो
ग्रामीणों ने  उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देते टाइम चेताया है कि अगर 20 अगस्त  तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो  21 अगस्त को सभी अभिभावक ओर ग्रामीण  छात्र छात्राओं को साथ लेकर विधालय के मुख्य द्वार को ताला लगाकर धरने पर बैठेंगे
जिसकी जिम्मेवारी प्रशाशन की होगी
ज्ञापन देते समय विरेंन्द्र भादू,  मांगीलाल नायक, सुभाष जांदू,  अभिषेक भादू, दिनेश कड़वासरा,पँचायत समिति डायरेक्टर प्रतिनिधि धनराज भारी, 36पीएस,  सलीम कुमार, ओमप्रकाश सिहाग, प्रेम मेहरड़ा,सुनींल चालिया इमिचन्द, धर्मपाल  सहित अनेक ग्रामीण थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *