जयपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण के लिए पंचायतीराज, स्थानीय निकाय एवं राजस्व विभाग से नि:शुल्क भूमि आंवटन के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में बारां जिले के 1010 एवं झालावाड़ जिले के 532 आंगनबाड़ी केन्द्र विद्यालयों, अन्य सरकारी भवनों एवं किराये के भवनों में संचालित किये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि बारां एवं झालावाड़ जिले में स्वीकृत कुल 3 हजार 145 आंगनबाड़ी केन्द्रों में से 3 हजार 143 केंद्र संचालित है। इन केन्द्रों पर पंजीकृत एक लाख 80 हजार 477 बच्चों को लाभ मिल रहा है।
इससे पहले प्रश्नकाल में विधायक कंवरलाल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया कि बारां जिले के संचालित कुल एक हजार 630 आंगनबाड़ी केन्द्रों में से 620 आंगनबाड़ी केन्द्र तथा झालावाड़ जिले में संचालित एक हजार 513 आंगनबाड़ी केन्द्रों में से 981 आंगनबाड़ी केन्द्र विभागीय भवनों में संचालित किये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के विभागीय भवन निर्माण हेतु पंचायतीराज, स्थानीय निकाय एवं राजस्व विभाग से नि:शुल्क भूमि आंवटन के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। नि:शुल्क भूमि आंवटन हो जाने पर विभाग द्वारा वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर प्राथमिकता से क्रमश: किराये के भवनों, नि:शुल्क भवनों, सामुदायिक भवनों एवं राजकीय विद्यालयों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिये निर्धारित नॉर्म्स के अनुसार भवन निर्माण करवाया जाता है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने उक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपलब्ध कराये जा रहे पूरक पोषाहार का विवरण सदन के पटल पर रखा।