खत्री मोदी, पंजाबी, सिंधी, अरोड़ा समाज के मौजीज लोगों ने सभा मे आरक्षण देने की मांग उठाई

ram

बीकानेर। रथखाना कॉलोनी स्थित पंचायत भवन में अखिल भारतीय अरोड़ा वंशम सेवा संस्था की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया। इस बारे मे महेश केश्वानी, सुभाष भोला ने जानकारी देते हुए बताया किया इस सभा का आयोजन करने का उद्देश्य यह था कि वर्तमान में अपना समाज जिस मे सभी खत्री, मोदी, पंजाबी, सींधी,अरोड़ा व विभिन्न खत्री जातियों के लोग आते है, इन सभी की संख्या मिलाई जाये तो एक बहुत बडा समुदाय बनता हैं, लेकिन इतना बडा समुदाय होने के बावजूद भी एकजुटता के अभाव में वो सब सरकारी लाभ हम नहीं ले पाते हैं जो लाभ अन्य जाती के लोग ले रहे हैं। जिस तरह ओबीसी मे आरक्षण के तहत अन्य जातियों को लाभ मिलता है।

अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मे आरक्षण नहीं होने से हमारे समाज के बच्चे होनहार होते हुए भी उन पदों पर सुशोभित नहीं हो पाते है जिसके लायक वह होते है, इसलिए आने वाले समय में हमारे समाज के बच्चों का भविष्य क्या होगा, इस पर विचार किया गया। इसके लिए हमें संगठित होना होगा। इसी विषय पर सभा में रूप रेखा तैयार की गई। ताकि हम आपस में बैठकर आगे की कार्यवाही हेतू सभी विचार जान सके। सभा मे राम अरोड़ा, अनिल पाहूजा, प्रेम खत्री, नरेश चुग,सत्यानी साहब, मनोज हंष, अरविंद मिढा,हाशानंद मगवानी,सुरेश केशवानी अनिल ढिमला, रमेश केशवानी, किसन लाल गोम्बर, भरत झाम्ब, मान सिंह मामलानी एवं श्याम आहूजा, रमेश मोंगिया, विजय भल्ला, सुनित झाम्ब,शालू चावला सहित सभा मौजूद आदि ने अपने अपने विचारों को रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *