टोंक । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार, जिला कांग्रेस कमेटी टोंक के सोशल मीडिया एवं डिजीटल प्लेटफॉम्र्स डिपार्टमेंट की चेयरमेन सुमित भगासरा ने जिला कार्यकारिणी घोषित की है। जिसमें अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद बैरवा, रोनित जैन, भवानी सिंह मीणा, जावेद खान चिश्ती, महासचिव रामसेठ मीणा, सुरेश कुमार मीणा, इमरान अली देशवाली, मैना जाट, सोनू गुर्जर, छीतरलाल मीणा, रेखा राम जाट, विजयलक्ष्मी जांगिड़, सचिव अंकुर जोशी, अंकित रॉय, शैलेष शर्मा, संयज सिंह गुर्जर, विनोद मराठा, दया सागर चौधरी, अमीरमल चौधरी, मोईनुद्दीन राठौड़, सतीराम मीणा, सत्यनारायण जाट एवं दिनेश सैनी को बनाया गया है।