बीकानेर। मुक्ता प्रसाद पुलिस थाना में नाबालिग लडक़ी को भगा ले जाने की शक के आधार पर एक नामजद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीडि़त मां ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी गत 10 जुलाई को उसकी नाबालिग लडक़ी सामान लेने के लिए घर से बाहर गई थी। जो कि वापस नहीं लौटी। पीडि़त मां ने दिनेश नामक युवक पर उसकी नाबालिग लडक़ी को बहला फुसला भगा ले जाने का शक जाहिर किया है। रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।