ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न युवाओं को स्वीप गतिविधियों की दी जानकारी

ram

सवाई माधोपुर। क्रीड़ा परिषद एवं जिला प्रशासन सवाई माधोपुर के सहयोग से ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला स्तरीय नोडल अधिकारी अभिषेक खन्ना के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर अध्यक्षता रणथम्भौर हैरिटेज वेलफेयर सोसायटी के कैलाश जैन तथा विशिष्ट अतिथि अभिमन्यू सिंह, डॉ. मनीष शर्मा, नमन, किशन शर्मा, रतिभान, सी.एल. वर्मा, सीताराम सैनी, मोहन लाल कौशिक के सानिध्य में हुआ।

ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा ’’स्वीप’’ के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी युवाओं को ईवीएम एवं वीवीपेड की कार्यप्रणाली के बारे में मॉक टेस्ट करवाकर जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी युवाओं को वॉटर हैल्पलाइन एप पर आवेदन कर मतदाता के रूप में पंजीकरण करवाने के बारे में जानकारी प्रदान की।

प्रशिक्षण शिविर में कुल 11 खेलों में आयोजित किया गया जिसमें फुटबॉल, हैंडबॉल, नेटबॉल, बास्केटबॉल, तिरंदाजी, शूटिंगबॉल, खौ-खौ, ताइक्वांडो, टेनिसबॉल क्रिकेट, कबड्डी खेलों में आयोजित किया गया प्रशिक्षण शिविर 15 जून से 30 जून 2023 तक जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र, दशहरा मैदान, उपकेंद्रों के खेल मैदान एवं स्कूल के खेल मैदानों पर आयोजित हुआ।
इस शिविर में लगभग 450-500 बालक/बालिकाओं ने भाग लिया तथा फुटबॉल खेल में संजय सिंह राठौड़ व रईस खान, नेटबॉल व बास्केटबॉल खेल में श्याम सिंह राजावत, हैंडबॉल खेल में भंवर चंद्रवीर सिंह राजावत, तीरंदाजी खेल में हेमन्त सिंह राजावत व हर्षवर्धन गुर्जर, ताईक्वांडो खेल में एन्थोनी मार्टिन, टेनिस बॉल क्रिकेट में अक्षय अग्रवाल व शोएब मोहम्मद, खौ-खौ व कबड्डी में पूजा खींची ने नियमित प्रशिक्षण दिया।

समापन समारोह पर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट, खेल किट एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों को वर्षभर खेल मैदानों पर आने की सीख दी तथा खेलों को कैरियर के रूप में अपनाने की सलाह दी। खेल के साथ-साथ सभी खिलाड़ियों को शिक्षा पर भी ध्यान रखने की हिदायत दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *