सवाई माधौपुर। सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर संविदा कर्मी स्वर्गीय ज्योति स्वरूप शर्मा के असामयिक निधन के कारण परिवार को आर्थिक सम्बल प्रदान करने के उद्देश्य से चलाऐ गऐ मिशन स्व0 ज्योतिस्वरूप शर्मा के तहत सवाईमाधोपुर के चिकित्साकर्मियो द्वारा स्वप्रेरणा से मानवीय संवेदनाओ का परिचय देते हुऐ 1,54,000rs की राशि एकत्र कर परिजनो को पीएमओ बाबूलाल जी मीणा के हाथों से सुपुर्द कि गई। मिशन से जुडे अरूण कुमार गुप्ता नर्सिग आफीसर ने बताया की एकत्र राशि मे से 1,11,000rs की बिटिया के नाम FD करा कर शेष राशि परिजनो को भेट की गई।
उन्होने बताया की ज्योति शर्मा अस्पताल मे संविदा पर कार्यरत थे।उनके एक पुत्र व एक पुत्री हैं तथा संविदा कर्मी को राज्य सरकार द्वारा कोई लाभ नहीं दिया जाता है । पूर्व मे भी चिकित्सालय परिवार द्वारा ऐसी स्थिति मे सहयोग राशि एकत्र की गई थी। इस दौरान डॉ अंजनी मथुरिया, डॉक्टर हेमेंद्र शर्मा, नर्सिंग ऑफिसर खेमराज गौतम,पवन सिंहल, लक्ष्मीकांत जाट, ओमप्रकाश जाट,राजेश सैनी आदि उपस्थित थे।