सीकर। जिले के लक्ष्मणगढ में अनेक राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय वॉलीबाल खिलाड़ी तैयार करने वाले 75 वर्षीय खेल गुरु थावर मल पुजारी का आगामी 28 मई को यहां नागरिक अभिनन्दन किया जाएगा। इस आयोजन के लिए वॉलीबाल के अर्जुन अवार्डी सुरेश मिश्रा के संयोजन में नागरिक अभिनन्दन समिति का गठन किया गया है। सुरेश मिश्रा ने बताया कि नागरिक अभिनन्दन समारोह 28 मई को शाम 6.30 बजे यहां परशुराम सर्किल पर होगा। इससे पहले खेल गुरु पुजारी को खुले वाहन में बैठाकर जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस गोपीनाथ मन्दिर से रवाना होकर पक्की प्याऊ, कबूतरिया कुआं, खाटू वाली कुई, घण्टाघर, गणेश मन्दिर, चौपड़ व मुरली मनोहर मन्दिर होते हुए परशुराम सर्किल पहुंचकर सार्वजनिक समारोह में परिवर्तित हो जाएगा।
नगर भ्रमण के दौरान पुजारी व जुलूस में शामिल लोग रघुनाथ मन्दिर सहित अन्य मन्दिरों में देव दर्शन करेंगे। इसके साथ ही जगह-जगह विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक संस्थाओं तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों की ओर से खेल गुरु का पुष्प वर्षा एवं फूल मालाओं से स्वागत किया जाएगा। पूर्व वॉलीबाल खिलाड़ी एवं सेवानिवृत्त आयकर अधिकारी अशोक चोटिया तथा पूर्व वॉलीबाल खिलाड़ी सज्जन त्रिवेदी ने बताया कि इस अभिनन्दन समारोह को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में रह रहे सेवानिवृत्त और सेवारत लक्ष्मणगढ के खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं और वे विशेष रूप से इस समारोह में उपस्थित रहेंगे। यह पहला अवसर होगा जब यहां के नामचीन खिलाड़ी एक साथ यहां होंगे।
उन्होंने अवगत कराया कि रविवार को यहां सम्पन्न बैठक में समारोह के सफल आयोजन हेतु सात उप समितियां गठित कर पवन गोयनका, अंजनी शर्मा, विजय रिंगसिया, विष्णु शर्मा, शमशेर अली पठान, कमल गोयनका, बी.एल. बेदी, रामस्वरूप सैनी, पवन सोनी, हीरालाल धाबाई, भागीरथ मूंड, मनोज पाण्डे, राजेश शर्मा राजा आदि सम्बन्धित प्रभारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। लक्ष्मणगढ के वॉलीबाल, बास्केटबॉल व अन्य खेलों से सम्बन्धित पूर्व खिलाडिय़ों ने स्थानीय सर्व समाज के लोगों से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर इस आयोजन की गरिमा बढाएं।