चिकित्सा मंत्री ने किया सिरोही के जिला अस्पताल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर जताया संतोष -जवाई नदी किनारे बनाए गए रिवरफ्रंट सहित पालिका के नवीन भवन का भी किया अवलोकन

ram

जयपुर। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने गुरुवार को सिरोही जिले के शिवगंज प्रवास के दौरान राजकीय जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात मीणा ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों को गर्मी से राहत दिलवाने के लिए शीघ्र ही एसी लगाने के निर्देश भी दिए।

उनके आगमन की सूचना मिलने पर अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. अखिलेश पुरोहित ने उनकी अगुवाई की। अस्पताल के आगंतुक हॉल में ही उन्होंने डॉ. पुरोहित से अस्पताल में उपलब्ध होने वाली सुविधाओं, व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। तत्पश्चात वे विधायक संयम लोढ़ा के साथ सीधे वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती महिला मरीजों से भी उपचार के संबंध में चर्चा की। निरीक्षण के दौरान जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि यहां शिवगंज उपखंड क्षेत्र से ही नहीं बल्कि पाली व जालोर जिले से भी भारी संख्या में महिलाएं प्रसव करवाने पहुंचती है। जिस पर उन्होंने खुशी जताते हुए अस्पताल प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि जिला अस्पताल बनने के बाद यह अस्पताल अपने उद्देश्य पर खरा उतर रहा है। इस दौरान मीणा ने नर्सिग कर्मियों से भी बात की। इस मौके पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने मीणा को अस्पताल में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ सहित अन्य चिकित्सकों के सीनियर रेजीडेंट प्रशिक्षण में चले जाने की वजह से होने वाली परेशानियों की जानकारी दी। जिस पर चिकित्सा मंत्री ने भरोसा दिलाया कि रिक्त हुए इन पदों को शीघ्र भर दिया जाएगा।

नगर पालिका का भवन देख व्यक्त की खुशी
इस दौरान चिकित्सा मंत्री ने टाऊनहॉल के समीप पालिका प्रशासन की ओर से निर्मित करवाए गए नवीन पालिका भवन जिसका 12 जून को राज्यपाल उद्घाटन करेंगे जिसका भी अवलोकन किया। पालिका के नवीन भवन पहुंचने पर चिकित्सा मंत्री का अधिशासी अधिकारी नीलकमलसिंह राणावत के नेतृत्व में पालिका अधिकारियों ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। आधुनिक सुविधाओं से युक्त इन नवीन भवन में उपलब्ध सुविधाओं को देख चिकित्सा मंत्री काफी प्रसन्न हुए और उन्होंने इस भवन को बेहतरीन भवन बताते हुए इसके लिए पालिकाध्यक्ष व पालिका अधिकारियों को बधाई भी दी।

रिवर फ्रंट पर प्रतिदिन शिवगंज एवं सुमेरपुर से सैकड़ों की संख्या में आते है लोग-

शहरवासियों के मनोरंजन एवं सुबह व शाम के समय अपने परिवार के साथ कुछ समय आराम से बिताने की मंशा को लेकर विधायक संयम लोढ़ा की पहल पर पालिका प्रशासन की ओर से जवाई नदी किनारे बनाए गए रिवर फ्रंट का भी चिकित्सा मंत्री ने अवलोकन किया। इस शानदार रिवर फ्रंट को देख चिकित्सा मंत्री ने विधायक की प्रशंसा करते हुए कहा कि संयम है तो यह भी संभव है। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी राणावत ने उन्हें बताया कि इस रिवर फ्रंट पर प्रतिदिन शिवगंज एवं सुमेरपुर से सैकड़ों की संख्या में लोग आते है। वर्तमान में यह स्पॉट क्षेत्र का प्रमुख केन्द्र बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *