रतनगढ । पंचायत समिति परिसर के वी.सी कक्ष में पी.ई.ई.ओ को संबोधित करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवर लाल डूडी ने कहा कि राजीव गाँधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता में ब्लॉक के लक्ष्य को पूर्ण करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि आगामी 23 जून से आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में हमे सभी को साथ लेकर चलना है ताकि खेल के प्रति लोगो का रुझान बढे। बैठक में विभाग की विभिन्न योजना की जानकारी देते हुए डुडी ने कहा कि हम ऐसा प्रयास करें जिससे सभी कार्य समय पर पूर्ण हो सके। बैठक को अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार जाखड़, आनंद कुमार पारीक, संदर्भ व्यक्ति पवन जोशी, नंदलाल स्वामी, शारीरिक शिक्षक अशोक गौड ने भी संबोधित किया। बैठक में प्रधानाचार्य हरलाल डुडी, हरबंस लाल जानू, दुर्गाराम भारी सहित विभिन्न पंचायतों के प्रभारी उपस्थित थे।
ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक में रजिस्ट्रेशन बढ़ाने पर हुई बैठक
ram