गहलोत सरकार की गलफांस बना खाजूवाला-छत्तरगढ़ का मुद्दा

ram

 

बीकानेर। बीकानेर जिले के खाजूवाला और छत्तरगढ़ को नव सृजित अनूपगढ़़ जिले में शामिल करने का मामला अब गहलोत सरकार के लिये गलफांस बन गया है। इस मुद्दे को लेकर गरमाते जा रहे माहौल के बाद अब आपदा एवं राहत प्रबंधन मंत्री गोविन्दराम मेघवाल भी डिफेंस मोड़ में आ गये है। ऐसे में संभावना है कि इस मामले में सरकार जल्द ही यूटर्न ले सकती है। बुधवार को मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने क्षेत्र के लोगों को आश्वासन देते हुए फिर से बाजार खोलने की अपील करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनकी बात हो चुकी है और क्षेत्र के लोगों की भावनाओं के अनुरूप ही मुख्यमंत्री काम करेंगे। मेघवाल ने कहा मैंने खुद इस मामले को लेकर रामलुभाया कमेटी को पत्र दिया है। ऐसे में संभावना है कि अब खाजूवाला और छत्तरगढ़ दोनों को बीकानेर में फिर से शामिल करने का निर्णय जयपुर से हो सकता है। कुछ नए जिलों की घोषणा के दौरान ही पहले से बने जिलों में आंशिक संशोधन भी हो सकता है। हालांकि अब तक शासन प्रशासन की तरफ से ऐसी कोई अधिकृत घोषणा नहीं की गई है। खबर है कि गत मंगलवार की देर रात को एक शिष्टमंडल मेघवाल से मुलाकात की थी। इसमें खाजूवाला के व्यापारीयों व विभिन्न समाजों के वरिष्ठ लोग शामिल हुए। वहीं खाजूवाला व छत्तरगढ़ दोनों तहसीलों में लोगों का धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है। स्वतंत्रता दिवस के दिन भी धरनास्थल पर ही प्रदर्शनकारियों ने मां भारती का यशगान करते हुए राष्ट्रीय ध्वज लहराया। तिरंगे को सलामी दी। साथ ही विरोध प्रदर्शन को भी फैसला होने तक कायम रखने की बात कही। वहीं आंदोलनकारियों ने अब अपना आंदोलन तेज करने का आव्हान किया।
बीकानेर जिले के अभिन्न अंग है खाजूवाला-छत्तरगढ़-भादू
खाजूवाला और छत्तरगढ़ को बीकानेर से विस्थापित कर नये बनाये गये जिले अनूपगढ़ में शामिल किये जाने के मुद्दे पर किसान नेता महेन्द्र सिंह भादू ने कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि राज्य सरकार का यह निर्णय खाजूवाला और छत्तरगढ़ के लिये कुठाराघाती है । उन्होने कहा कि खाजूवाला और छत्तरगढ़ को अनूपगढ़ में शामिल करके राज्य सरकार ने बिना वजह आग भडक़ाने का काम किया है । किसान नेता ने कहा कि बीकानेर जिले के अभिन्न अंग होने के साथ खाजूवाला और छत्तरगढ़ का बीकानेर के साथ रोटी और बेटी का रिश्ता है। ऐसे में राज्य सरकार को अपने निर्णय पर पुर्नविचार करना होगा अन्यथा भाजपा किसान मोर्चा की ओर से राज्य सरकार के खिलाफ जन आंदोलन चलाया जायेगा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *