जयपुर,। जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि चित्तौडगढ़ जिले के बांधों की परिधि एवं प्रभावी क्षेत्रों की भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा किसी भी प्रकार का अतिक्रमण विभाग के संज्ञान में नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी विभीगीय जांच में कोई अतिक्रमण का मामला सामने आता है तो दोषियों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाई की जाएगी।
जल संसाधन मंत्री प्रश्नकाल में इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। इससे पहले विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने चित्तौडगढ़ जिले में वर्तमान में जल संसाधन विभाग द्वारा संचालित बांध परियोजनाओं का विवरण सदन के पटल पर रखा।
उन्होंने बताया कि राणाप्रताप सागर बांध, औराई बांध एवं बस्सी बांध के परिधि एवं प्रभावी क्षेत्रों में वन एवं वन्य जीव अभ्यारण्य होने से इनको संरक्षित क्षेत्र (ईको जोन) घोषित किया गया है। इन बांधों की सुरक्षा एवं संरक्षण विभाग द्वारा की जा रहा है तथा ईको जोन के संरक्षण एवं सुरक्षा की कार्यवाही वन विभाग द्वारा की जाती है।