
कुचामन सिटी। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव के तृतीय दिवस यज्ञ पूर्णाहूति एवं विदाई के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे गोपाल स्वामी एंव उनकी टीम का, अजमेर-नागौर संभाग व पुष्कर जोन प्रभारी सिताराम पारीक-निर्मला पारीक, महोत्सव आयोजक परिवार के कैलाश अग्रवाल-रमेश अग्रवाल जयपुर प्रवासी आदि का गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के शिष्टमंडल ने समिति के राष्ट्रीय महासचिव श्याम सुन्दर मंत्री के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने माला, दुपट्टा, गीताप्रेस की श्लोकार्थ श्रीमद्भागवदगीता व तिरंगा पिन भेंट कर समिति के जानकारी का एक फोल्डर प्रदान कर स्वागत-सत्कार किया। इस अवसर पर समिति के राष्ट्रीय महासचिव श्याम सुंदर मंत्री, कुचामन ईकाई अध्यक्ष श्याम सुंदर सैनी, सचिव परमानंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुरलीधर गोयल, सहसचिव अनंत तिवारी, वरिष्ठ सदस्य सतनारायण मोर, जितेन्द्र सिंह राजपुरोहित, सत्यप्रकाश शर्मा आदि के साथ ही गायत्री परिवार के साधक भी उपस्थित थे।