दीक्षार्थियों की बिंदोरी निकालकर छोल भराई कर किया स्वागत

ram

टोंक । परम पूज्य आचार्य 108 इंद्रनंद जी महाराज एवं निपुणनंद जी महाराज के ससंघ सानिध्य में 25 अप्रैल को डिग्गी के अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित होने वाले दीक्षा महोत्सव से पूर्व श्रीदिगंबर जैन नसियां टोंक में रविवार को दीक्षार्थी प्रकाशचंद पंवालियां वाले एवं श्रीमती शकुंतला देवी जैन सवाई माधोपुर वाले निवासी टोंक की बिंदोरी मुख्य बाजार में निकाली गई, जहां पर समाज के लोगों द्वारा जगह-जगह छोल भराई कर स्वागत किया गया। समाज के प्रवक्ता पवन कंटान एवं कमल सर्राफ ने बताया कि रविवार को जैन नसियां में दीक्षार्थियों के बीच महिलाओं के द्वारा हल्दी मेहंदी विनतीया का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। समाज के अध्यक्ष भागचंद फुलेता, मंत्री राजेश सर्राफ , सुरेश संघी, विमल बरवास, पप्पू नमक, नरेंद्र फागी, अशोक श्यामपुरा, सुनील आडऱा, विवेक जैन, धर्मचंद दाखिया, श्यामलाल जैन पदाधिकारी द्वारा दीक्षार्थियों की छोल भराई की गई। वहीं शाम को दीक्षार्थियों को जैन नसियां में शाही बग्गी बिठाकर बिंदोरी निकाली गई, जो मुख्य बाजार बड़ा कुआं, काफला बाज़ार, घंटाघर होते हुए वापसी जैन नसियां पहुंची। इस मौके पर निंबेड़ा के बैंड द्वारा अपनी संगीतमय प्रस्तुती दी। इस मौके पर जिला प्रमुख सरोज बंसल, पूर्व सभापति लक्ष्मी देवी जैन, मधु शिवाडिय़ा, अंतिमा मोदी, ज्योति झालरा, रेनू सर्राफ , सुमन काला, नीटू छामुनिया, मुकेश, पुनित, सोनू, मनीष, राहुल, नरेन्द्र अत्तर, धर्मेंद्र पासरोटियां, अभिषेक बनेठा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *