भाजपा चुनाव संकल्प पत्र मोदी का गारंटी पत्र है- अजीत मेहता

ram

टोंक। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा घोषित किये गए संकल्प पत्र को लेकर मीडिया सेंटर पर आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता ने कहा कि विकसित भारत का यह संकल्प पत्र मोदी की गारंटी का पत्र है। उन्होने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र में देश के युवाओं, महिलाओं , गरीब व किसानों को सशक्त बनाने की गांरटी दी गई है। तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर पार्टी समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए संकल्पबद्ध है। गरीब कल्याण योजना को भी आगामी 5 वर्षो तक जारी रखा जाएगा। उन्होने कहा कि 70 साल से ऊपर के बुजुर्गो को आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त ईलाज का वादा किया गया है। मुद्रा योजना में लोन की सीमा को बढ़ाकर 20 लाख किये जाने के साथ ही गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ घर दिए जाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, तथा इस योजना में दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दी जायेगी। मेहता ने कहा कि देश में एक देश एक चुनाव प्रणाली शुरू की जायेगी। साथ ही लखपति दीदी योजना का विस्तार भी सरकार बनने पर किया जायेगा। उन्होने बताया कि अब तक मोदी सरकार ने एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया है, तथा आने वाले समय में 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। गैस कनेक्शन का विस्तार करते हुए पाईप लाईन से घर-घर गैस पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे। खेलों पर विशेष ध्यान देते हुए महिला खिलाडिय़ों को खेलों के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होने कहा कि आगामी मोदी सरकार में प्राकृतिक खेती को बल देते हुए नेनों यूरिया पर जोर दिया जाएगा। रेल क्षेत्र में वन्दे भारत रेल सेवा का विस्तार किया जावेगा तथा देश में 4 बुलेट ट्रैन चलाये जाने का प्रस्ताव है। देश में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का मार्केट बढ़ाने पर ध्यान दिया जा रहा है। मेहता ने बताया कि आगामी वर्षो में हमारी सबसे बड़ी योजना करोड़ों घरों का बिजली बिल शून्य किया जावेगा तथा इसके लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सौर ऊर्जा के पैनल लगाए जाएंगे। अंतरिक्ष क्षेत्र मे मानव को भेजने के लिए भारत गगन यान मिशन लॉन्च किया जाएगा। इस अवसर पर जिला मीडिया संयोजक राहुल देव शर्मा, पूर्व प्रधान खेमराज मीणा, मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा एवं सीताराम चावड़ा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *